इंदौरः इंडस्ट्री हाउस में लगी आग, ऊपर फंसे 70 से ज्यादा लोगों सुरक्षित निकाला

इंदौरः इंडस्ट्री हाउस में लगी आग, ऊपर फंसे 70 से ज्यादा लोगों सुरक्षित निकाला
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः इंडस्ट्री हाउस में लगी आग, ऊपर फंसे 70 से ज्यादा लोगों सुरक्षित निकाला


इंदौर, 13 मार्च (हि.स.)। शहर की सबसे पुरानी व्यवसायिक बहुमंजिला इमारत इंडस्ट्री हाऊस में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। चौथी मंजिल पर लगी इस आग ने कईं दफ्तरों को चपेट में ले लिया और पूरी इमारत में धुआं भर गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान 70 से ज्यादा लोग तीन घंटे तक इमारत में फंसे रहे। हालांकि, एसडीआरएफ, पुलिस और दमकलकर्मियों ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, शहर के पलासिया क्षेत्र में स्थित इंडस्ट्री हाउस में बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे चौथी मंजिल स्थित डिटेक्टिव ग्रूप के आफिस से लोगों ने धुआं निकलते देखा। इस आफिस में तीन दिन से ताला लगा हुआ था। फर्नीचर, सिलिंग फाल के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटे चौथी मंजिल से पांचवीं तक जा पहुंची। उस वक्त इमारत में सैंकड़ों लोगों की आवाजाही बनी हुई थी। तीसरी मंजिल तक के लोग तो सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन उसके ऊपर रहने वाले धुएं के कारण फंसे रहे गए। गलियारा सकरा और अंधेरा होने से लोग घबरा गए। देरी के साथ धुआं भी भरने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस और फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन धुएं के कारण ऊपर नहीं जा सके। इस दौरान आग में फंसे युवक-युवतियों ने काल कर परिजनों को बुला लिया। अंदर फंसे लोगों ने इंस्टाग्राम पर आग का वीडियो शेयर कर दिया और जल्दी मदद भेजने के लिए कहा।

आग की इस घटना के बाद पूरा एबी रोड़ जाम हो गया और अफरा-तफरी मच गई। दमकल, एसडीआरएफ और पुलिस के साथ कलेक्ट्रेट, नगर निगम और एयरपोर्ट अथोरिटी की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम आक्सीजन मास्क लगाकर ऊपर पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित निकाल लाए। और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इमारत में बैंक, एफएम रेडियो, फायनेंस, कोचिंग क्लास और कईं व्यावसायिक आफिस है। पुलिस ने इमारत को सील कर दिया। गुरुवार को एमपीईबी, फोरेंसिक एक्सपर्ट और पुलिस टीम जांच करेगी। फायर एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि घटना गंभीर है। फायर सेफ्टी और आग के कारणों की पड़ताल की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story