अनूपपुर: किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला
अनूपपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के चचाई थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात एक किराना दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों की सहायता ली गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं। वहीं पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चचाईं थाना अंतर्गत अमलाई दुर्गा मंदिर में स्थित किराना दुकान और गोदाम में गुरुवार-शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल वाहन को सूचना दी। जिसके बाद एसईसीएल, नगर पालिका, चचाई पावर प्लांट की सात दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से किराना दुकान व गोदाम का लगभग 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।