उज्जैनः हरसिद्धि मंदिर के बाहर बिजली के तारों में लगी आग, दो गाड़ियां जली
उज्जैन, 06 जून (हि.स.)। शहर में महाकाल मंदिर के पास प्रसिद्ध हरसिद्धि माता मंदिर के बाहर गुरुवार की रात बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बिजली के तारों से भड़की चिंगारी से वह खड़ी दो मोटर साइकिल ने आग पकड़ ली। गनीमत रही की श्रद्धालु सुरक्षित वहां से निकल गए। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे की है। यहां हरसिद्धि मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान बिजली के तारो में चिंगारी निकलते देख वहां अफरा तफरी मच गई। श्रद्धालु सहित तारों के नीचे खड़े कई ठेले वाले इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते बिजली के तार टूट कर नीचे खड़ी बाइक पर आ गिरे जिससे बाइक में भी आग लग गई। इस दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए तारों को अलग किया। आग का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बिजली के तारों में लगी आग ऐसे जल रही है, जैसे आतिशबाजी हो रही हो। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन इससे पहले आग पर काबू पा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/ललित/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।