भोपाल के इंडस्ट्रियल क्षेत्र गोविंदपुरा में आग की लपटें उठीं, धमाका हुआ और दो मजदूर घायल
भोपाल, 30 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिए गोविंदपुरा स्थित एक पेंट फैक्टरी में सोमवार दोपहर में अचानक से आग लग गई थी। जिसमें कि ब्लास्ट भी हुआ और उसकी चपेट में आकर दो मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल स्थानीय हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि गोविंदपुरा क्षेत्र में शुभ हॉस्पिटल के सामने माइकल इंडस्ट्री में पेंट और पाउडर कोडिंग होती है। इसी में यह आग की घटना घटी है। वहीं, गोविंदपुरा फायर स्टेशन के जुड़े विजय त्रिपाठी का कहना रहा कि जैसे ही सूचना मिली कि पेंट फैक्टरी में आग लग गई है, हमारी गोविंदपुरा फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड टीम बिना देरी किए नियत स्थान पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगी, परिणाम स्वरूप जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि फैक्टरी में आग लगने के वक्त हल्का ब्लास्ट भी हुआ, जिसके चलते दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें फैक्टरी कर्मचारियों ने हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। फिलहाल घायल हुए दोनों मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।