पन्ना: इंदौर से कटनी की तरफ जा रही यात्री बस में लगी आग, टायर फटने से जलकर हुई खाक
पन्ना, 20 सितंबर (हि.स.)। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार काे एक यात्री बस में आग लग गई। हादसा टायर फटने से हुआ। गनीमत रही कि हादसे के समय बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे। ड्रायवर ने सूझबूझ से बस काे समय रहते राेक लिया आैर सभी सवारी नीचे उतर आए। इसके बाद फायर ब्रिगेड काे सूचना दी गई। हालांकि जब तब फायर ब्रिगेड आई बस पूरी तरह से जलकर खाक हाे चुकी थी।
जानकारी अनुसार कुंआखेड़ा के पास इंदौर से कटनी की तरफ जा रही यात्री बस में अचानक टायर फटने के बाद आग लग गई। थाेड़ी ही देर में आग विकराल हाे गई और उसने बस काे पूरी तरह से चपेट में ले लिया। बस धू-धूकर जलने लगी। हादसे के समय बस में सवार दो तीन यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं इस हादसे में बस ड्राइवर को मामूली चोट आई है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।
रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल बस ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठकर रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भिजवाया। वहीं कटनी रोड से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को किनारे खड़ा कराया। जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो सके। बस कंडक्टर द्वारा बताया कि गाड़ी में कुछ खराबी आने के कारण वह गर्म होती थी। गनीमत यह रही की बस में केवल दो सवारियां थी इसलिए उन्हें समय पर बाहर निकाल लिया गया। यदि बस भरी हुई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।