मंदसौर: मार्बल पत्थरों से भरी चलती ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
मंदसौर, 19 मई (हि.स.)। लेबड़ नया गांव फोर-लेन हाईवे पर रविवार की दोपहर में मार्बल पत्थरों से भरी एक ट्रक में अचानक से आग लग गई। आनन-फानन में चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा किया और उतरकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में ट्रक धूं-धूं कर जलने लगी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दलोदा थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद नगरी नगर परिषद की फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझाई लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
ट्रक चालक शाहरुख ने बताया कि वह राजस्थान के किशनगढ़ से ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 5627 में मार्बल लेकर आंध्र प्रदेश जा राह था। वह नया खेड़ा से निकलकर आक्या पहुंचा था। तभी ट्रक के पहिए में धुआं निकलने देख ट्रक को साइड में लगाकर नीचे उतरा। तब तक आग की भीषण लपटे उठने लगी। कुछ ही देर में पूरी ट्रक में आग फेल गई।पुलिस को सूचना के बाद नगरी नगर परिषद से दमकल वाहन आया लेकिन ट्रक पूरी तरह जल गई।
गौरतलब है कि इन दिनों जिला भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहा है। रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा तापमान 44 पहुंच गया। सूरज से निकल रही आग से सड़कों के डामर तक पिघलने लगे है। आशंका है की भीषण गर्मी से पिघल रही सड़क और टायर के घिसने से आग लगी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।