राजधानी में घर में गैस रिफिलिंग के दौरान भभकी आग, महिला समेत 5 झुलसे

राजधानी में घर में गैस रिफिलिंग के दौरान भभकी आग, महिला समेत 5 झुलसे
WhatsApp Channel Join Now
राजधानी में घर में गैस रिफिलिंग के दौरान भभकी आग, महिला समेत 5 झुलसे


भोपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल में तमाम कोशिशों के बावजूद भी अवैध गैस रिफलिंग का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र में एक घर में गैस सिलेंडर में रिफलिंग के दौरान आग भभक गई। जिसकी वजह से एक महिला समेत पांच लोग झुलस गए। सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार शाहपुरा थाना क्षेत्र के एक घर में अवैध रुप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। रविवार को गैस भरन के दौरा सिलेंडर में लीकेज हो गया और आग भड़क गई। आग भड़कने से एक महिला समेत पांच लोग बुरी तरह से झुल गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। वहीं पुलिस ने मौके से 14 गैस सिलेंडर को जब्त कर मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story