उमरिया : चिरमिरी चंदिया ट्रेन के एस 3 कोच में लगी आग, कोई हताहत नही
उमरिया, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के कटनी शहडोल रेल खण्ड के करकेली स्टेशन के पास शनिवार अचानक चिरमिरी चंदिया ट्रेन क्रमांक 08269 के एस 3 बोगी से धुंआ निकलता देख अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इसकी सूचना तत्काल करकेली स्टेशन को दी गई। जैसे ही ट्रेन करकेली स्टेशन पहुंची वहां मौजूद सुरक्षा दल और स्टेशन मास्टर सहित सभी लोग एस 3 कोच से सवारी को सुरक्षित उतार कर अग्नि शामक यंत्र का उपयोग कर आग बुझाईा, उसके बाद ट्रेन को चंदिया के लिए रवाना किया गया।
इस मामले में सहायक स्टेशन मास्टर करकेली शशि कुमार कुशवाहा ने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तत्काल हम और हमारे कर्मचारी अग्नि शामक यंत्र लेकर बोगी क्रमांक एस 3 की आग बुझाई, आग लगने का कारण ब्रेक पैडल जाम होना रहा। किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नही हो पाई है, समय रहते सूचना मिलने पर बोगी एवं सवारी सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है और बोगी को खाली करवा कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्द्र त्रिपाठी / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।