रतलाम : औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
रतलाम, 3 जनवरी (हि.स.)। रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई जिसमें लाखों रु का प्लास्टिक स्वाहा हो गया।
प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर चार दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। इसके बाद बीस से अधिक दमकलों ने सात घण्टे से अधिक समय में आग पर काबू पाया। आग की चपेट में एक मकान भी आ गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।
हिन्दस्थान समाचार/शरद जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।