गुनाः खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

गुनाः खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
WhatsApp Channel Join Now
गुनाः खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर


गुना, 07 जून (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा शुक्रवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या, गुना के सभाकक्ष में खाद एवं वसूली की समीक्षा की गई। जिले में आ रही खाद की समस्या को देखते हुये जिला कलेक्टर द्वारा प्रायवेट डीलर्स, सहकारी समितियां, मार्कफेड के गोदाम में रखे खाद के संबंध में गहन समीक्षा की गई। ग्रामीण कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीण क्षेत्र में स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. गुना के अधीनस्थ 62 सहकारी समितियों में खाद भंडारण का रूट प्लान भी तैयार किया जाकर तत्काल खाद भंडारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। कृषकों को वाजिब दाम पर खाद मिले एवं मिलावटी खाद का विक्रय न हो, के निरीक्षण व पर्यवेक्षण के लिये कृषि विभाग के एसएडीओ, आएईओ तथा सहकारिता विभाग के निरीक्षक की पृथक-पृथक टीम गठित की गई है। यह टीम समिति अथवा डबल लॉक पर खाद पहुंचाने के पूर्व की व्यवस्था से लेकर किसानों को खाद वितरण तक की व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण करेगी।

कलेक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान 22 समितियों (मुरादपुर, ढोलबाज, मावन, पगारा, म्याना, मगराना, टकनेरा, चकदेवपुर, बमौरी, रामपुरकालोनी, चीमरामपुर, फतेहगढ़, कपासी, आरोन, सालय, खामखेडा, देहरीकलां, मुडराखुर्द, गावरी, आवन, रामनगर, बडाआमल्या) में 25 मेट्रिक टन प्रति समिति के हिसाब से दिनांक 06 जून 2024 तक 550 मेट्रिक टन खाद भंडारण कराने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी एवं उपसंचालक कृषि जिला गुना को दिये गये। इसी के साथ खाद का वितरण पॉस मशीन के माध्यम से करने, स्टॉक रजिस्टर में खाद की आवक दर्ज करने एवं कषकों को वितरित खाद की मात्रा रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये।

बैठक में खाद की कालाबजारी करने वाले खाद विक्रेताओं पर त्वरित रूप से एफआईआर एवं खाद लायसेंस निरस्त करने के निर्देश उपसंचालक कृषि को दिये गये। कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में खाद की कमी नहीं है खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिनस्थ समितियों के कालातीत किसानों से वसूली किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में तहसील स्तर पर क्रिस योजनान्तर्गत लम्बित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु गुना जिले के समस्त तहसीलदारों को भी निर्देश दिये गये। शासकीय कर्मचारियों के वसूली हेतु उनके विभाग प्रमुखों को पत्र लिखे जाने हेतु कलेक्टर द्वारा बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरस्तु प्रभाकर को निर्देशित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story