इंदौरः आर्थिक अनियमितताएं करने वाली प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों पर दर्ज होगी एफआईआर

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः आर्थिक अनियमितताएं करने वाली प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों पर दर्ज होगी एफआईआर


इंदौर, 29 अगस्त (हि.स.)। इंदौर जिले में आर्थिक अनियमितताएं एवं अन्य वित्तीय गड़बडियां करने वाली प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये हैं। उन्होंने चिन्हित पांच प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया है।

गुरुवार को यहां कलेक्टर कार्यालय में सहकारिता विभाग, जिला केन्द्रीय बैंक और अपेक्स बैंक के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह ने आर्थिक अनियमितताएं एवं अन्य गडबड़ी करने वाली प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में पांच ऐसी प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियाँ हैं, जिनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाना है। इन प्रकरणों में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में सहकारिता उपायुक्त मदन गजभिये, इंदौर प्रीमियर कॉआपरेटिव बैंक के सीईओ आलोक जैन भी उपस्थित थे।

जिन सोसायटी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी, उनमें प्राथमिक कृषि साख कांकरियापाल, प्राथमिक कृषि साख संस्था चांदेर, प्राथमिक कृषि साख संस्था जलोदियापंथ, प्राथमिक कृषि साख संस्था जामोदी और प्राथमिक कृषि साख संस्था पुवार्डा हप्पा शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story