सागरः अवैध मुरम खनन करने पर डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना, पोकलैंड मशीन सहित तीन डम्पर जब्त
सागर, 13 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी आर ने सोमवार को बीना में अवैध मुरम खनन करने पर बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने अवैध मुरम खनन करने के एक मामले में एक करोड़ 55 लाख 52 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, साथ ही एक पोकलैंड मशीन सहित तीन डम्पर जब्त कर नीलामी का आदेश दिया है।
बताया गया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीना एवं खनिज निरीक्षक द्वारा बीना तहसील के ग्राम बेलई स्थित भूमि खसरा नंबर 545 पर अवैध मुरम खनन पर संयुक्त कार्रवाही कर कलेक्टर को लेख प्रस्तुत किया था। उक्त लेख के परीशीलन के आधार उक्त अवैध खनन करना पाया गया लेख के आधार पर अवैध उत्खननकर्ता अनुराग सिंह दांगी पुत्र महाराज सिंह दांगी निवासी ग्राम बेलई तहसील बीना पर कलेक्टर ने डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना अधिरोपित कर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर अधिग्रहण की कार्यवाही की गई। खनिज अधिकारी सागर को आदेश दिया गया कि उक्त जुर्माना एक माह में वसूल करना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

