जबलपुर: फोन पर बात करते ट्रक के पीछे जा घुसा बाइक सवार, एक गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: फोन पर बात करते ट्रक के पीछे जा घुसा बाइक सवार, एक गंभीर


जबलपुर, 14 सितंबर (हि.स.)। सिहोरा थाना अंतर्गत एक बाइक में सवार निजी फाइनेंस बैंक कर्मी शनिवार फील्ड पर जा रहे थे, जो फोन पर बात करते हुए खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसे, जिसमें बाइक चालक की हालत गंभीर है।

सिहोरा थाना अंतर्गत NH30 उल्दना बड़खेरा में दो दिनों से खड़े ट्रक क्रमांक MH 40 BG 5616 में उत्कर्ष फाइनेंस के कर्मचारी पीछे से स्वयं जा घुसे जिसमे प्रकाश नामदेव को सीने और नाक में चोटे आई हैं जिन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल सिहोरा ले जाया गया, जबकि साथी दीपक कुमार को भी चोटे आई हैं । यह हादसा शनिवार सुबह 9 बजे उल्दना ब्रिज के ऊपर हुआ है जिसमें सिहोरा से सुबह से फील्ड में जा रहे बैंक कर्मी भिड़ गए हेलमेट लगाए होने की वजह से बची जान।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story