जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में छात्र गुटों में मारपीट

WhatsApp Channel Join Now
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में छात्र गुटों में मारपीट


जबलपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के हॉस्टल और कुछ स्कॉलर्स मंगलबार को गणेश विसर्जन करने जा रहे थे। इसी दौरान एक लड़की को छेड़ दिया गया और इस बात का विरोध करने पर पूरा हंगामा खड़ा हो गया। इस बात को लेकर छात्रों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा रहा है कि कैसे विवाद हो रहा है।

मारपीट के बाद दोनों पक्ष अधारताल थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने एक दूसरे के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले को जांच में लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story