छिंदवाड़ा में दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, आठ महीने की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत

छिंदवाड़ा, 7 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाट परासिया में सोमवार को दाे कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आठ महीने की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के घाट परासिया पर दो कारों की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। छिंदवाड़ा सीएसपी अजय राणा ने बताया कि हादसे में एक बच्ची, महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
हादसे में घायल धीरज ढोके ने बताया कि वह नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह सोमवार को कार से कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई। उनकी कार में तीन लोग थे। वहीं, सज्जू सूर्यवंशी ने बताया कि दिनेश उईके (32) कपुरदा माता मंदिर दर्शन के लिए परिवार के साथ जाने वाले थे। इसलिए रविवार रात को उन्होंने पड़ोसी से कार ली थी। वह पत्नी कंचन उईके, आठ महीने की बेटी और कंचन की बुआ की बेटी के साथ सुबह मंदिर रवाना हुए थे। छिंदवाड़ा से 17 किमी दूर घाट परासिया के पास सामने से आ रही महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से टक्कर से हो गई। टक्कर में दिनेश ने मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कंचन और उसकी बुआ की बेटी की हालत गंभीर है, उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर