भाेपाल में एक्टिवा और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में किराना कारोबारी की मौत

भाेपाल, 6 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक्टिवा और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक किराना काराेबारी की रविवार काे इलाज के दाैरान माैत हाे गई। वहीं बाइक सवार दाे युवक भी गंभीर रूप से घायल है। दाेनाें घायलाें काे अस्पताल में इलाज जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
जानकारी अनुसार पुलिस के अनुसार आशू जैन (30) पुत्र अजय जैन निवासी आशियाना अपार्टमेंट कोहेफिजा कारोबारी थे। वो कोहेफिजा चौकी के सामने किराना दुकान चलाते थे। उनकी दुकान पर लालघाटी में रहने वाला युवक काम करता था। दुकान बंद करने के बाद हर रोज रात करीब 11 बजे उसे घर छोड़ने जाया करते थे। कर्मचारी को घर छोड़कर शुक्रवार की देर रात घर लौट रहे थे। इस दाैरान कोहेफिजा चौकी के करीब उन्होंने अचानक एक्टिवा को टर्न किया, तभी सामने से आए अन्य बाइक सवार ने उनके वाहन में टक्कर मार दी। इस बाइक पर दो युवक सवार थे। घटना में तीनों को गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान आशू की मौत हो गई। पुलिस मुताबिक घायल अन्य बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक कारोबारी ने एक साल पहले ही लव मैरिज की थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे