इंदौरः त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निकाला संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निकाला संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च


इन्दौर, 13 सितंबर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाएं, इसी को मद्देनजर रखते हुए इंदौर पुलिस को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में गणेशोत्सव, डोल ग्यारस, मिलादुन्नबी ईद, अनंत चतुर्दशी आदि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आमजन में सुरक्षा की भावना व पूरे हर्षोल्लास से त्यौहार मनाएं, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज थाना खजराना क्षेत्र में RAF का बल, रिजर्व बल व अनुभाग के पुलिस बल के साथ पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त खजराना कुंदन मंडलोई व अनुभाग के थाना प्रभारियों सहित खजराना के संवेदनशील क्षेत्रों में शुक्रवार देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। इंदौर पुलिस द्वारा त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में कड़ी नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story