किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति समय पर हो, फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाये : दिनेश गुर्जर

किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति समय पर हो, फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाये : दिनेश गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति समय पर हो, फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाये : दिनेश गुर्जर


भोपाल, 29 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक शनिवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दिनेश गुर्जर की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। दिनेश गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि यह समय फसल की बुवाई का चल रहा है। भाजपा सरकार खाद एवं बीज की कालाबाजारी कर रही है, जिससे किसानों को खाद-बीज और यूरिया नहीं मिल पा रही है। प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट किसानों की सिंचाई को प्रभावित कर रहा है वहीं अल्पवर्षां से किसानों को खेत में सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिनेश गुर्जर ने बैठक में किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों से आग्रहपूर्वक कहा कि किसानों को सिंचाई, खाद बीज की उपलब्धता में आ रही परेशानियों से निपटने के लिए उनकी सहायता करें। क्योंकि अन्नदाता किसान यदि परेशान रहेगा तो प्रदेश की जनता को भी उसका असर पड़ेगा और महंगाई जैसी भयावह समस्या से जूझना पड़ेगा। किसानों के हित में आवश्यकता पड़ने पर खाद-बीज, बिजली को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक धरना-प्रदर्शन आयोजित कर खाद-बीज की आपूर्ति और किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद-बीज मिले यह भी सुनिश्चित करायें।

गुर्जर ने मांग करते हुए कहा कि फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाये। वर्तमान समय में मूंग की तुलाई चल रही है। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा सबके सामने हैं, किसान से प्रति हेक्टेयर 8 क्विंटल मूंग ही खरीदी जा रही है, जबकि औसतन मूंग की उपज 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हैं। इसलिए मूंग की खरीदी 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से करायी जाये। गुर्जर ने भाजपा सरकार को उसका संकल्प पत्र याद दिलाते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव में 2700 रूपये और 3100 रूपये गेहूं और समर्थन मूल्य पर देने की घोषणा की थी, सरकार उस घोषणा को तत्काल पूरा करें। यदि सरकार किसानों को घोषणा अनुसार समर्थन मूल्य नहीं देती है तो किसान कांग्रेस किसानों के हित में सरकार की किसानों के साथ की जा रही वादाखिलाफी को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लडेंगी। प्रत्येक ब्लाक से जिला स्तर तक आंदोलन किया जायेगा। बैठक में लोकसभा चुनाव में आये परिणामों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में आगामी माह में किसान कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने की रणनीति तय की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story