मप्रः महिला पटवारी आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भोपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की आलोट तहलील में पदस्थ पटवारी प्रियंका सोनी को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बंधक हटाने के नाम पर पटवारी प्रियंका सोनी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत आनंदगढ़ निवासी शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में की। लोकायुक्त पुलिस की टीम बुधवार को शाम चार बजे आलोट पहुंची और योजनाबद्ध तरीके से कारगिल चौराहे के पास पटवारी प्रियंका सोनी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
बताया गया है कि आलोट तहसील के गांव हिंगड़ी हल्के में प्रियंका वर्मा पिछले करीब तीन महीने से पदस्थ है। हिंगड़ी के किसान प्रहलाद सिंह ने एक बीघा जमीन खरीदी थी। भूमि पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का लोन था, जिससे भूमि का नामांतरण नहीं हो पा रहा था। बंधक हटाने के लिए प्रहलाद सिंह ने उसकी अपील भी तहसील न्यायालय में की थी। नायब तहसीलदार ने उक्त अपील को भी निरस्त कर दिया। बावजूद पटवारी प्रियंका सोनी ने इस संबंध में रुपये लेकर बंधक भूमि हटाने की बात कही थी। लोकायुक्त अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने आलोट पहुंचकर कार्रवाई कि इस दौरान उनके साथ लोकायुक्त के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।