श्योपुरः पिता ने शादीशुदा बेटी को पुल से नदी में फेंका, डूबने से महिला की मौत
श्योपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में विजयपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी को पुल से नदी में फेंक दिया। इससे नदी में गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विजयपुर थाना पुलिस के अनुसार, घटना शाम करीब 7.30 बजे की है। यहां क्वारी नदी के पुल पर एक व्यक्ति ने अपनी शादीशुदा बेटी को नदी में फेंक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और करीब डेढ़ घंटे रेस्क्यू के बाद रात करीब 9.30 बजे गोताखोरों ने महिला को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।