नवविवाहिता को दहेज प्रताडित कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला श्वसुर चरणसिंह गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नवविवाहिता को दहेज प्रताडित कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला श्वसुर चरणसिंह गिरफ्तार


उज्जैन, 1 जुलाई (हि.स.)। नव विवाहताको दहेज के लिए प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करनेवाले श्वसुर चरणजीत सिंह गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 22 अप्रेल, 25 की है। देवासगेट थाना पुलिस के अनुसार 22 अप्रेल को दुधतलई गुरूद्वारा निवासी नव विवाहिता कमलजीत कौर उर्फ कोमल, आयु 25 वर्ष ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मामले को विवेचना में लिया गया था।

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि मृत्यु फांसी लगाने से हुई। शरीर पर चोंट को अन्य कोई निशान नहीं मिले। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसे पति गोविंद सिंह गिल, श्वसुर चरणसिंह गिल आर अन्य परिजन दहेज की मांग को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। इसके चलते कोमल ने आत्महत्या की थी।

पुलिस के अनुसार विवेचना में आए बिंदु अनुसार मृतका के पति गोविंद सिंह गिल को दहेज प्रताडऩा और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के चलते 14 मई,25 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसी क्रम में चरणसिंह पिता हरिसिंह गिल,आयु 65 वर्ष का दहेज प्रताडऩा और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story