किसानों को ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मिलेगा मुआवजा : राज्यमंत्री अहिरवार

किसानों को ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मिलेगा मुआवजा : राज्यमंत्री अहिरवार
WhatsApp Channel Join Now
किसानों को ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मिलेगा मुआवजा : राज्यमंत्री अहिरवार


भोपाल, 17 फरवरी (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार शनिवार को छतरपुर जिले के चांदला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे, जहां ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई है। उन्होंने स्वयं खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का मुआयना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नही है। प्रदेश सरकार उनकी चिंता करेगी। राज्यमंत्री अहिरवार ने कहा कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story