रतलामः किसानों ने रुकवाया रेलवे का काम, एसडीएम ने दी गालियां
भोपाल, 6 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना का किसानों को गालियां देते हुए मंगलवार को एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में किसान एसडीएम अनिल भाना से कह रहे हैं साहब, गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। इस पर एसडीएम कहते हैं कि 'मैं 25 गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना।
दरअसल, इन दिनों रतलाम से नीमच तक रेलवे के दोहरीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य चालू है। दोहरीकरण के कार्य में कई किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीन भी रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई है, लेकिन कई किसान शासन द्वारा दिए जा रहे मुआवजे से संतुष्ट नहीं हैं, जिसके चलते वे विरोध कर रहे हैं और रेलवे के कार्य में अड़चन पैदा कर रहे हैं। गत दिनों किसानों ने दोहरीकरण, गुड्स यार्ड निर्माण और अप्रोच रोड़ का काम काम रुकवा दिया था। किसानों की मांग थी कि उन्हें अधिग्रहित की गई भूमि का अधिक मुआवजा दिया जाए और अंडर पास का निर्माण किया जाए। सूचना पर जब जावरा एसडीएम अनिल भाना रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ किसानों से चर्चा करने पहुंचे तो यहां दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी हो गई और एसडीएम भाना अपना आपा खोते हुए किसानों के साथ गाली-गलौज पर उतर आए।
मंगलवार को जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें जावरा एसडीएम अनिल भाना किसानों के साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। किसान उनसे कह रहे हैं साहब, गलत शब्द मत बोलो प्यार-मोहब्बत से बात करो। इस पर एसडीएम किसानों से कह रहे हैं मेरे से तमीज से रहना मुझे जानते नहीं हो गालियां तो पच्चीस दूंगा। लेना हो तो लो नहीं तो जा, मैं जाओ तुम्हारी, मय्या का....तुम्हारी, चलो रे ए भाटी जी जाओ ले लेंगे जमीन इनसे तुम चिंता मत करो और जाते-जाते फिर गाली देते हैं।
मामले में एसडीएम अनिल भाना का कहना है कि मैंने किसी को गालियां नहीं दी। मैं रेलवे के अमले के साथ किसानों को समझाने गया था तो किसान अपशब्द कहने लगे। वीडियो बाद में बनाया गया है, उसके पहले किसान अपशब्द कह रहे थे। रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्षकार के मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसडीएम अनिल भाना से स्पष्टीकरण मांगा है और एडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।