मंदसौर : खाद को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, सर्वर डाउन होने से नहीं मिल पा रहा था खाद

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : खाद को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, सर्वर डाउन होने से नहीं मिल पा रहा था खाद


मंदसौर, 8 नवम्बर (हि.स.)। बुधवार को यूरिया नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने मंदसौर के महाराणा प्रताप चैराहा पर चक्काजाम लगा दिया। मौके कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख एसडीएम शिवलाल शाक्य, तहसीलदार रमेश मसारे भी पहुंचे और किसानों को समझाया। करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद एसडीएम ने सुबह 6 बजे से कतार में खड़े किसानों की रजिस्टर में इंट्री कराई। जिन किसानों के नाम रजिस्टर में लिखे गए, उन्हें पहले खाद वितरण का वादा किया। इसके बाद हंगामा खत्म हुआ।

किसानों का आरोप था कि वे तीन-चार दिनों से खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। वितरण केंद्र से उन्हें टोकन दिया जा रहा है। इसके बाद भी किसानों को खाद समय पर नहीं मिल पा रहा है।

एसडीएम शिवलाल शाक्य ने बताया कि सर्वर की समस्या के चलते खाद वितरण में देरी हो रही थी। किसानों से बात की है सर्वर ठीक हो गया है। खाद वितरण शुरू करवा दिया। खास बात यह है कि सुबह से बैठे किसानों को सर्वर की समस्या बताकर खाद वितरण नहीं किया जा रहा था। किसानों ने हंगामा किया तो जिम्मेदारों ने खाद वितरण शुरू करवा दिया।

खाद लेने आए किसानों ने बताया कि तीन दिन से रोज आ रहा हूं। मेरे परिवार में तीन लोगों के नाम पर पांच पावतियां है। वितरण केंद्र पर संचालक बोल रहे हैं। जिनके नाम से पावतियां है। उन्हें लेकर तभी खाद मिलेगा। इससे भी किसानों में खासा आक्रोश है।

कांग्रेस नेताओं ने संभाला मोर्चा

मौके नजाकत को भांपते हुए चुनावी मौसम में खाद विक्रय केन्द्र पर मंदसौर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे और खाद विक्रय केन्द्र के अधिकारियों से बात की।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story