उज्जैनः सिंहस्थ क्षेत्र की लैंड पूलिंग योजना समाप्त होने पर किसान सम्मेलन शुक्रवार को
उज्जैन, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ क्षेत्र की लैंड पूलिंग योजना 8,9,10 और 11 समाप्त होने पर किसान सम्मेलन और सम्मान समारोह शुक्रवार को आशीर्वाद गार्डन,अंकपात मार्ग पर दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ के अ.भा. संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी और अ.भा.महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र होंगे।
किसान संघ के मालवा प्रांत मंत्री भारत सिंह बैस ने बताया कि 26 दिसंबर किसान संघ ने उज्जैन में घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन की घोषणा की थी। योजना शासन द्वारा वापस लेने के बाद 26 दिसंबर को किसानों की जीत का उत्सव मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम को श्री कुलकर्णी,श्री मिश्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष कमलसिंह आंजना संबोधित करेंगे। इसके अन्तर्गत प्रात: 9 बजे से खाटू श्याम के भजन होंगे। दोपहर 12 बजे से किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह होगा। किसानों के द्वारा दिनेश कुलकर्णी व मोहिनी मोहन मिश्रा का सम्मान किया जाएगा।
बैस ने बताया कि दिनेश कुलकर्णी, मोहिनी मोहन मिश्रा तथा कमलसिंह आंजना उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गुरूवार प्रात: 10 बजे अंबर कॉलोनी, हनुमान नाका पर किसान संघ के नवीन मीटिंग हॉल का शुभारंभ करेंगे। साथ ही साधु संतों सहित विभिन्न समाज प्रमुखों से भेंट करेंगे। किसान सम्मेलन के पश्चात महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

