खरीदी के बाद बोरियों पर किसानों का कोड भी अनिवार्य रूप से कराएं अंकितः कलेक्टर
- ऑनलाइन खरीदी दर्ज नहीं करने पर प्रबंधकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश
शाजापुर, 26 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर ऋजु बाफना ने मंगलवार को चार खरीदी केन्द्रों पर पहुंचकर रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं की खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने खरीदी के उपरांत बोरियों पर किसानों का कोड अंकित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बोरियों पर किसानों का कोड अनिवार्य रूप से दर्ज करवाएं और जिन खरीदी केन्द्र के समिति प्रबंधकों द्वारा खरीदी कोड अंकित नहीं किये गये हैं, उन्हें नोटिस जारी करें।
कलेक्टर ऋजु बाफना ने मंगलवार को सर्वप्रथम मझानिया के सत्येश्वर वेयर हाऊस में चल रही खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। यहां जिला विपणन सहकारी समिति शाजापुर तथा पैक्स हीरपुरटेका की समिति द्वारा खरीदी कार्य किया जा रहा है। यहां खरीदी कर रही संस्था के प्रबंधकों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने गौलाना के जय मॉ कालका वेयर हाऊस तथा देवसिद्धी वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। यहां पैक्स गौलाना द्वारा खरीदी की जा रही है। उपार्जित गेहूं का डाटा विगत 22 मार्च से ऑनलाइन दर्ज नहीं होने पर कलेक्टर ने यहां के मैनेजर के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इसके बाद कलेक्टर ने तिंगजपुर के ईलाही लॉजिस्टिक वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। यहां पैक्स तिंगजपुर, मदाना द्वारा खरीदी की जा रही है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि वे तहसीलदारों के माध्यम से भी खरीदी केन्द्रों पर सेम्पल लेने का कार्य कराएं।
इन सभी वेयर हाऊस में की जा रही खरीदी के उपरांत वेयर हाऊस संचालक द्वारा बोरियों के स्टैक लगाए जा रहे थे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी वेयर हाऊस संचालक बोरियों के स्टैक नहीं लगाएं। जिन वेयर हाऊस द्वारा स्टैक लगाए जा रहे हैं उनका व्यय भार वे स्वयं उठाएंगे, शासन की ओर से इसके लिए कोई राशि नहीं दी जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर समितियां तौल-कांटे बढ़ाएं और जल्दी से जल्दी किसानों से खरीदी करें। किसानों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। किसानों के लिए खरीदी केन्द्रों पर प्राथमिक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं, ऑफलाइन खरीदी के उपरांत तत्काल उसे ऑनलाइन दर्ज करें। खरीदी की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएं, अमानक स्तर के गेहूं नहीं खरीदें। गेहूं में कचरा एवं अन्य सामग्री पाई जाने वाली पहले उसे छनवाएं, खरीदी के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होना चाहिये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम केएल परमार, वेयर हाऊस प्रबंधक सुमित शर्मा, जिला आपूर्ति प्रभारी अधिकारी देवेन्द्र शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीईओ विशेष श्रीवास्तव, सहकारिता उपायुक्त ओपी गुप्ता, जेएसओ अजय खराड़िया, नायब तहसीलदार रमेश परमार भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।