भोपाल-इंदौर हाईवे पर मिला किसान का खून से सना शव, सड़क हादसे में माैत की आशंका

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 29 सितंबर (हि.स.)। भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित सीहोर नाके पर शनिवार देर शाम काे किसान का खून से सना शव मिला। राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार दाेपहर काे पुलिस ने पाेस्टमार्टम करवा कर शव परिजनाें काे साैंप दिया। खजूरी थाना पुलिस को शुरुआती जांच में एक्सीडेंट से मौत होने का अनुमान है। मृतक की बाइक भी घटना स्थल से टूटी हुई हालत में बरामद की गई है।

जानकारी अनुसार हुकम सिंह (47) बरखेड़ीछाप खजूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। गांव से कुछ ही दूरी पर उनकी चार एकड़ जमीन है। म ृतक के भतीजे आकाश भिलाला ने बताया कि शनिवार शाम काे चाचा खेत पर जाने की बात कह कर घर से निकले थे। आखिरी बार उनकी पत्नी से फाेन पर बात हुई थी, जिसमें उन्हाेंने घर वापस लाैटने की बात कही थी। थाेड़ी देर बाद एक परिचित ने उनके बेटे को पिता खून से लथ पथ हालत में सीहोर नाके के पास हाईवे पड़े होने की सूचना दी। सूचना के बाद बेटे वह अन्य रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंचकर चाचा को अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर मौत के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में एक्सीडेंट के कारण मौत होने का अनुमान है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story