शहडोलः तेज रफ्तार कार की टक्कर से किसान की मौत, चालक फरार

शहडोल, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले के केशवाही पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम को किसान सीता शरण साइकिल से अपने खेत से घर जा रहा था। इस दौरान पुलिया के पास तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी किसान ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव के पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद मृतक किसान के घर पर मातम पसरा हुआ है। हालांकि पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story