ग्वालियरः मेला क्षेत्र में रह रहे परिवारों को दी अपने बच्चों से भिक्षावृत्ति न कराने की समझाइश
ग्वालियर, 29 मई (हि.स)। बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के क्रियान्वयन के लिए गठित दल बुधवार को गोले का मंदिर, सूर्य मंदिर चौराहा एवं मेला ग्राउण्ड सहित शहर के अन्य तिराहों व चौराहों पर पहुंचे। सर्वेक्षण दल ने खासतौर पर मेला मैदान में आश्रय लेकर रह रहे 30 परिवारों को समझाया कि वे अपने बच्चों को भिक्षावृत्ति के लिये न भेजें।
सर्वेक्षण दल को बुधवार को कोई भी बच्चा भिक्षावृत्ति करते हुए नहीं मिला। सर्वेक्षण के लिये गए दल में महिला बाल विकास, नगर निगम, पुलिस व स्कूल शिक्षा विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।