बड़वानीः निशुल्क शिविर में 110 नेत्र रोगियों की आंखें जांची, 21 का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
बड़वानी, 20 मार्च (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन जिला अस्पताल बड़वानी डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी और चोइथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को स्थानीय जिला अस्पताल में निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में मरीज अपनी आंखों का परीक्षण कराने के लिए आए। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में मरीजों का नेत्र परिक्षण डॉ आशीष सेन और चोइथराम अस्पताल की डॉ महिमा ठाकुर और ज़िला अस्पताल के अनिल राठौड़, रविंद्र टेकाम, संजय भावसार, सिस्टर संजना चौहान ने किया। इस निःशुल्क नेत्र शिविर में कुल 110 नेत्र मरीजों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया।
परीक्षण करने पर 21 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए, जिन्हें ऑपरेशन हेतु इंदौर बस द्वारा भेजा गया। इन सभी मरीजों को निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपित किए जायेंगे। शिविर में आने वाले सभी मरीजों और उनके साथिंयो को लायंस क्लब बड़वानी द्वारा भोजन कराया गया। साथ ही सभी मरीजों को अस्पताल की ओर से दवाई, चश्में, चाय, नाश्ता, भोजन आदि भी निःशुल्क दिए जाएंगे। शिविर में डॉ सुरेखा जमरे, डॉ अनिता सिंगारे, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ दीपक अवस्या, लायन के टी मंडलोई, लायन राम जाट, लायन महेश शर्मा, राहुल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।