मप्र विस चुनावः इंदौर में मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी

मप्र विस चुनावः इंदौर में मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः इंदौर में मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी


इंदौर, 22 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत इंदौर में 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में गत 17 नवम्बर को मतदान हुआ था। इसके पश्चात ईवीएम और डाक मतपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं। मतगणना के लिये दलों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मतगणना की प्रक्रिया तथा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की जानकारी देने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

इसी सिलसिले में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बैठकें ली जा रही हैं। इस क्रम में बुधवार को विधानसभा इंदौर-1 और इंदौर-5 की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में रिटर्निंग अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत करायी जायेगी। मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता मतगणना के दौरान उपस्थित रह सकते हैं। उन्हें मतगणना के निर्धारित समय के पूर्व अपने-अपने निर्धारित टेबलों के सामने पहुंचना होगा। उन्हें मतगणना संबंधी नियम और निर्देशों की जानकारी भी दी गई।

कलेक्ट्रेट के सामने बना स्ट्रांग रूम गुरुवार को खोला जायेगा

इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के सामने गंजी कंपाउंड में ईवीएम के वेयर हाउस स्ट्रांग रूम को गुरुवार, 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे खोला जायेगा। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यहां बने ईव्हीएम अवेयरनेस स्ट्रांग रूम में मतगणना के पश्चात रखी जाने वाली ईव्हीएम के संबंध में कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों का आकलन किया जायेगा।

मतगणना में लगे अधिकारियों को मिलेगा नाश्ता और भोजन

मतगणना तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाओं आदि कार्यों में बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। इन अधिकारी/कर्मचारियों को मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में सुबह से ही चाय, पानी, नाश्ता तथा भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये खाद्य विभाग ने संबंधित नोडल अधिकारियों आदि से अपने-अपने कर्मचारियों-अधिकारियों की संख्या भी मंगायी है, जिससे की आवश्यक और पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story