जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के सेक्शन में धमाका, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के सेक्शन में धमाका, एक घायल


जबलपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया के एफ-9 सेक्शन में आज मंगलवार सुबह धमाका सुना गया। इस घटना में एक कर्मचारी घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आयुध निर्माणी बोर्ड ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद सम्बंधित सेक्शन और उससे लगे हुए तमाम क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

घटना से संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओएफके के एफ -9 सेक्शन में प्रतिमेश ठाकुर नामक कर्मी मल्टीमोल्ड हैंड ग्रेनेड के डेटोनेटर को तैयार कर रहा था। इसी दौरान डेटोनेटर में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। यह घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। धमाके की आवाज सुन मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने देखा कि प्रतिमेश ठाकुर के बाएं हाथ से काफी खून बह रहा है। घायल को ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

इसके पूर्व भी कुछ दिन पहले एक कर्मचारी की उंगली कट गयी थी। फिलहाल हुए हादसे को लेकर फैक्टरी प्रशासन सतर्क हो गया है, साथ ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story