खरगोनः व्यय प्रेक्षक ने ली सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक
खरगोन, 1 मई (हि.स.)। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी यतिश मनी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक मनी ने बुधवार को खरगोन जिले के 04 विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा के सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षकों से कहा कि प्रत्याशियों के सभी तरह के चुनाव व्यय पर उन्हें पैनी नजर रखना है और यह कार्य पूरी सावधानी और जिम्मेदारी के साथ करना है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की जांच के लिए 03, 07 एवं 11 मई की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच के दौरान एफएसटी, एसएसटी, एमसीएमसी द्वारा दी गई रिपोर्ट एवं प्रत्याशियों द्वारा सभा, रैली आदि के लिए ली गई अनुमति के अनुसार हुए व्यय पर निगरानी रखना है।
इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक 185-खरगोन सौरभ मित्रा, प्रभारी अधिकारी ऋतुराज चौहान, सहायक व्यय प्रेक्षक 186-भगवानपुरा सुजीत घोष, सहायक व्यय प्रेक्षक 184-कसरावद उपेन्द्र यादव एवं सहायक व्यय प्रेक्षक 183-महेश्वर सुरेश मीणा उपस्थित रहे।
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे के निरीक्षण की तारीखें तय
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र खरगोन-बड़वानी से चुनाव लड़ने वाले समस्त 05 उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा निरीक्षण की तिथियां तय कर दी गईं हैं। उम्मीदवारों को अपने व्यय लेखे का मतदान अवधि के दौरान तीन बार परीक्षण कराना होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उम्मीदवारों के व्यय लेखों का प्रथम निरीक्षण 03 मई, द्वितीय निरीक्षण 07 मई एवं तृतीय निरीक्षण 11 मई को जिला पंचायत खरगोन के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार स्वयं अथवा उसका निर्वाचन एजेंट अथवा उसके द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा के साथ उपस्थित हो सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।