एग्जिट पोलः मप्र में भाजपा को 28 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान
भोपाल, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के साथ अब अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव के परिणाम दोहराते हुए नजर आ रहे हैं। छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को झटका लग सकता है। वहीं राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह की हार हो सकती है। एग्जिट 'पोल ऑफ पोल्स' में भाजपा को 28 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर भाजपा ने परचम फहराया था, जबकि कांग्रेस के एकमात्र छिंदवाड़ा सीट पर जीत मिली थी। शनिवार को शाम छह बजे के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। इंडिया न्यूज डी-डायनामिक के एग्जिट पोल मुताबिक प्रदेश में भाजपा को 28 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है।
इसी तरह जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा को 28-29 सीटें और कांग्रेस को 1-0 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक भी मध्यप्रदेश में भाजपा को 28-29 सीटें और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है। इसी तरह का एग्जिट पोल इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का है। इन तीनों एजेंसियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप भी कर सकती है।
वहीं, न्यूज 18-आईपीएसओएस के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 26 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही है। एबीपी- सी-वोटर्स के एग्जिट पोल के मुताबिक भी भाजपा को 26 से 29 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जी न्यूज के एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप कर रही है। कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिखा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था, फिर एक बार मोदी सरकार, आज लोकसभा चुनाव के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है। यद्यपि एक बार चुनाव परिणाम आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है। अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा।
उन्होंने कहा कि रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही हैं। साथ ही देशभर में एनडीए की सीतें 370 से ऊपर जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।