जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित
जबलपुर , 14 मई (हि.स.) मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है। जिसमें उपाध्यक्ष अमित जैन, सचिव परितोष त्रिवेदी एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह निर्वाचित हुए हैं। इन्होंने बार एसोसिएशन के चुनाव में जीत हासिल की है। चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2024 - 26 के लिए चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए उम्मीदवार अमित जैन को 691 मत मिले थे। उपाध्यक्ष पद के लिए अन्य 13 प्रत्याशी भी मैदान में थे जो की अमित जैन से पीछे रहे ।
इसी प्रकार सचिव पद के लिए जो उम्मीदवार खड़े हुए थे उन्होंने परितोष त्रिवेदी को 775 मत, असीम त्रिवेदी को 720 मत, ओमप्रकाश अग्निहोत्री को 240 अशोक गुप्ता को 148 मत, और कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार राजन प्रताप सिंह को 603 मत प्राप्त हुए वही कोषाध्यक्ष के जो अन्य उम्मीदवार थे जिनमें सुरेंद्र खड़े 509 मत, धर्मेंद्र पांडे 482 मत, संगीता नायडू 306 मत मिले ।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में नए अध्यक्ष धन्य कुमार जैन 772 मतों के साथ विजई हुए थे चुनाव अधिकारी के अनुसार सह सचिव व कार्यकारी सदस्य के चुनाव की परिणामों की गिनती अभी होना बाकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।