मंदसौर: आबकारी विभाग ने जब्त किया 30 लीटर शराब व 700 किलो लहान जप्त किया

मंदसौर: आबकारी विभाग ने जब्त किया 30 लीटर शराब व 700 किलो लहान जप्त किया
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: आबकारी विभाग ने जब्त किया 30 लीटर शराब व 700 किलो लहान जप्त किया


मंदसौर, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम शक्करखेड़ी में दबिश देकर 30 लीटर हाथभट्टी शराब एवं लगभग 700 किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट कर प्रकरण दर्ज किया गया।

आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम डिगांवमाली से साहिबी बाई के कब्जे से 105 पाव देशी मदिरा प्लेन, 56 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 26 बियर केन जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) में प्रकरण दर्ज किया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह गरवाल, कर्मेंद्र सिंह सांवले तथा आरक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story