भोपालः आबकारी विभाग की रेस्टोरेंट-ढाबों पर दबिश, अवैध शराब जब्त

भोपालः आबकारी विभाग की रेस्टोरेंट-ढाबों पर दबिश, अवैध शराब जब्त
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः आबकारी विभाग की रेस्टोरेंट-ढाबों पर दबिश, अवैध शराब जब्त


भोपाल, 28 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक करीब दो करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब और नकद राशि जब्त की जा चुकी है। शनिवार देर रात में भी आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट-ढाबों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है।

जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया ने बताया कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देशन में टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों ने शनिवार देर रात अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। भोपाल की तीन सीमाओं पर स्थित ढाबों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान नीलबड़ में नेचर कॉटेज, ट्री चैप्टर,व्हाइट ओर्चिड, कॉन्ट्री साइड, रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, रायसेन रोड पर जीसी रिट्रीट, शामियाना आचमन, सम्राट गार्डन, देशी तड़का, विदिशा रोड पर सेवन ओक, चंबल ढाबा, युवराज ढाबा पर अवैध शराब पीते हुए कई लोग मिले। इस पर शराब जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(a/b)के 80 प्रकरण दर्ज किए गए। लगभग 40 बल्क लीटर शराब भी जब्त की गई। जिसकी कीमत 40 हजार रुपये से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि ढाबों, रेस्टोरेंट पर कई युवा भी शराब पीते मिले। आबकारी विभाग की टीम को देख वे चेहरे छुपाने लगे। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story