भोपाल के होटल-ढाबों पर आबकारी विभाग की दबिश, 33 प्रकरण बनाए

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल के होटल-ढाबों पर आबकारी विभाग की दबिश, 33 प्रकरण बनाए


भोपाल, 11 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में गुरुवार देर रात काे राजधानी के कोलार क्षेत्र एवं नीलबड़, रातीबड़ क्षेत्र के होटल, ढाबों पर आबकारी की टीम ने दबिश दी ।यहां पर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। विभाग ने कुल 33 प्रकरण बनाए।

जिला कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि गुरुवार रात में कोलार, नीलबड़, रातीबड़ क्षेत्र के नटखट रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर समेत कई प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 33 प्रकरण दर्ज किए गए। अवैध शराब सेवन और बिक्री पर यह कार्रवाई की गई, जो आगे भी जारी रहेगी। जिला कंट्रोलर गोयल ने बताया, कलखेड़ा में आरोपी राजा कश्तवार के कब्जे से 25 पाव देशी शराब जब्त की गई। वहीं, रातीबड़ स्थित गुरु होटल से महंगी शराब और बीयर की पेटियां जब्त की। संचालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। वहीं रातीबड़ क्षेत्र के गुरु होटल पर उपनिरीक्षक वर्षा उईके ने टीम सहित दबिश दी, जहां से 6 महंगी शराब की बोतल एवं लगभग 4 पेटी बीयर की जप्त कर संचालक के विरुद्ध विधिवत प्रकरण कायम किया। कार्रवाई के दाैरान आबकारी अधिकारी/स्टाफ उपस्थित रहा ।ऐसी कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story