खरगोनः आबकारी व एफएसटी दल द्वारा 9.20 लाख रुपये की अवैध मदिरा जब्त

खरगोनः आबकारी व एफएसटी दल द्वारा 9.20 लाख रुपये की अवैध मदिरा जब्त
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः आबकारी व एफएसटी दल द्वारा 9.20 लाख रुपये की अवैध मदिरा जब्त


खरगोन, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर जिले के समस्त आबकारी वृतों के आबकारी दल एवं एफएसटी दलों ने बुधवार को भीकनगांव वृत्त में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की है। यह कार्यवाही प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में की गई। दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं व विनिर्माण के स्थलों पर दबिश व सघन तलाशी ली। इस दौरान दौरान भीकनगांव वृत्त के ग्राम-जेतगढ़ एवं हांडी कुंडी से अवैध मदिरा बरामद की गई है। इस कार्यवाही में 130 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी तथा 4000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे ने मप्र आबकारी अधिनियम की के तहत पांच प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसी क्रम में दल द्वारा वृत-खरगोन के ग्राम लालपुरा दामखेड़ा में बुधवार को दबिश देकर संतरा, नीबू, चायपत्ती मिश्रित कर बनाई गई 270 लीटर अबैध हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई, जबकि 4600 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अशोक शिंदे द्वारा कार्यवाही में पांच प्रकरण दर्ज किये गए हैं। इन सभी प्रकारणों में जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 09 लाख 20 हजार रुपये हैं।

सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, रविशंकर पुरोहित, मुकेश गौर, अजयपाल सिंह भदौरिया, देवराज नगीना, ओमप्रकाश मालवीय, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं संबंधित वृतों के मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story