ग्वालियरः जन सहयोग से जल संरक्षण की मिसाल कायम कर रहे बीलपुरावासी

ग्वालियरः जन सहयोग से जल संरक्षण की मिसाल कायम कर रहे बीलपुरावासी
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जन सहयोग से जल संरक्षण की मिसाल कायम कर रहे बीलपुरावासी


- अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली व जेसीबी मशीन लेकर तालाब को गहरा करने में जुटे हैं ग्रामवासी

ग्वालियर, 18 जून (हि.स.)। जिले के ग्राम बीलपुरा के निवासियों ने जल संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल की है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत यहां के निवासी अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी मशीन और फावड़ा तस्सल लेकर अपने गाँव के तालाब की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने में जुटे हैं। ग्राम पंचायत निरावली से जुड़े बीलपुरा ग्राम में स्थित तालाब को गहरा करने के लिये ग्रामवासियों ने 25 ट्रेक्टर-ट्रॉली व दो जेसीबी मशीन लगाई हैं। साथ ही गाँव के औसतन 50 लोग प्रतिदिन श्रमदान कर रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने मंगलवार को जन सहयोग से हो रहे इस जल संरक्षण कार्य का जायजा लिया और ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया।

बताया गया है कि बीलपुरा निवासियों ने जन सहयोग से तालाब के बंड (पार) को ऊँचाई में लाकर पानी सहेजने के लिये तैयार कर लिया है और तालाब को गहरा करने में कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हैं। ग्रामवासी कहते हैं कि हम अपने तालाब की जल संग्रहण क्षमता इस साल 10 हजार घन मीटर से बढ़ाकर 15 हजार घन मीटर तक ले जायेंगे। इससे बीलपुरा सहित आसपास के गाँवों के ट्यूबवेल, कुँआ व हैंडपम्प का जल स्तर बढ़ेगा। साथ ही लगभग 25 हैक्टेयर रकबे में सिंचाई हो सकेगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं तकनीकी अधिकारियों ने बीलपुरावासियों को तालाब के नजदीक स्थित भराव क्षेत्र में रीचार्ज सॉफ्ट बनाने की सलाह दी। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि जल संरक्षण के इस कार्य में जिला पंचायत से हर संभव सहयोग मिलेगा। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी जयसिंह नरवरिया व रविन्द्र जादौन सहित अन्य संबंधित अधिकारी और निरावली ग्राम पंचायत के सरपंच सहित पंचायत के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story