सागरः पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली

सागरः पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली
WhatsApp Channel Join Now
सागरः पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली


सागरः पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली


सागरः पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली


सागर, 5 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के मार्गदर्शन में रविवार को पूर्व सैनिकों ने मतदाता जागरूकता के लिए एक रैली का आयोजन किया। यह रैली जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सिविल लाइन चौराहे तक निकाली गई।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त वरिष्ठ पूर्व सैनिक पूरे रास्ते मतदाता जागरूकता से संबंधित नारो को लगाते हुए मतदाताओं को 7 मई मतदान दिवस के लिए प्रेरित कर रही थे। सीईओ तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा ने कहा की पूर्व सैनिकों द्वारा नागरिकों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित करने का यह कार्य अभिनंदनीव है। सहायक नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार जैन ने कहा कि जिस प्रकार सैनिक हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं उसी प्रकार मतदाता मतदान करके लोकतंत्र की रक्षा करते हैं।

इस रैली में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कैप्टन (नौसेना) उपेन्द्र सिंह भदौरिया (सेनि), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, आ. कैप्टन प्रदीप कुमार राय (से.नि), कल्याण संयोजक, सूबेदार मेजर नन्द किशोर मिश्रा, सूबेदार मेजर इन्द्रदत्त अवस्थी , सूबेदार दिलीप एवम समस्त वरिष्ठ पूर्व सैनिको के साथ डा सर्वेश्वर उपाध्याय तथा आनंद मंगल बोहरे सहायक नोडल स्वीप उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने भी बांटी मतदाता पर्ची

कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय सहित समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदारों ने रविवार को जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के पास पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त सभी अधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर रेंडम तरीके से जांच की गई जिससे यह पता लगाया जा सका कि सभी मतदाताओं के पास मतदाता पर्ची पहुंच चुकी है। इस प्रक्रिया के द्वारा शत् प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण सुनिश्चित किया जा सका।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार और अधिक से अधिक मतदान के लक्ष्य को लेकर सभी बीएलओ को शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में रविवार संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव, संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जाकर मतदाता पर्चियों का वितरण किया एवं ब्लॉक लेवल अधिकारियों से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी प्राप्त की।

प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन के तृतीय चरण में होने वाले निर्वाचन के अंतर्गत सागर संसदीय क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त की गईं सामान्य प्रेक्षक अंजलि सेहरावत ने रविवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) के तहत व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने संबंधित एआरओ को निर्देश दिए कि हर मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा, जिनमें शौचालय, पेयजल, बिजली, रैम्प, शेड, व्हील चेयर, साफ-सफाई शामिल है, का रहना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story