भोपाल: भाजपा में शामिल हए पूर्व सेना अधिकारी, व्यवसायी

भोपाल: भाजपा में शामिल हए पूर्व सेना अधिकारी, व्यवसायी


भोपाल, 25 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विकास कार्यां से प्रभावित होकर पूर्व सेना अधिकारी एवं व्यवसायी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पूर्व सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान आर एवं व्यवसायी राजाराम आचार्य को अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा में शामिल किया। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भोपाल जिला प्रभारी महेन्द्र यादव एवं जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story