लोकसभा चुनावः ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के लिये हुआ ईवीएम का निर्धारण

लोकसभा चुनावः ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के लिये हुआ ईवीएम का निर्धारण
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों के लिये हुआ ईवीएम का निर्धारण


- प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में हुई रेंडमाइजेशन की कार्रवाई

ग्वालियर, 28 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 7 मई को होने जा रहे चुनाव में कौन से मतदान केन्द्र पर कौन-कौनसी कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) एवं कौन से वीवीपैट उपयोग में लाए जाएंगे, इसका निर्धारण हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के जरिए कम्प्यूटर से ईव्हीएम मशीनों का मतदान केन्द्रवार रविवार को रेंडमाइजेशन किया गया।

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र के हिसाब से 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट (हर मतदान केन्द्र के लिए दो बैलेट यूनिट के मान से) व 120 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 130 प्रतिशत वीवीपैट का निर्धारण किया गया है। ज्ञात हो कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 19 उम्मीदवार होने से यहाँ पर हर मतदान केन्द्र पर दो बैलेट यूनिट उपयोग में लाई जाएंगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चुनाव पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त प्रेक्षक कृष्णा आदित्य, कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान तथा प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईव्हीएम रेंडमाइजेशन की कार्यवाही संपादित की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन एवं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी विधसानसभा क्षेत्रों के एआरओ भी मौजूद थे।

03-ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 6 व शिवपुरी जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 2289 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के 1680 व शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के 609 मतदान केन्द्र शामिल हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन ने बताया कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए हुए रेंडमाइजेशन के बाद कुल 5492 बैलेट यूनिट का निर्धारण हुआ है, जिसमें 914 रिजर्व बैलेट यूनिट शामिल हैं। इसी तरह रेंडमाइजेशन के बाद कुल 2745 कंट्रोल यूनिट का निर्धारण हुआ है, जिसमें 456 रिजर्व कंट्रोल यूनिट शामिल हैं। कुल 2974 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन में निर्धारण हुआ है, जिसमें 685 रिजर्व वीवीपैट शामिल हैं।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रेक्षक कृष्णा आदित्य एवं प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके बाद एनआईसी की सूचना विज्ञान अधिकारी अभिलाषा जैन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के जरिए रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई संपादित की। सभी के संतुष्ट होने के बाद विधानसभा क्षेत्रवार एवं मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। साथ ही पासवर्ड डालकर लॉक कर दिया गया। रेंडमाइजेशन के बाद निर्धारित हुई ईव्हीएम मशीनों के मतदान केन्द्रवार नम्बर सभी प्रत्याशियों और प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में मुहैया कराए गए।

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों और आवंटित ईवीएम का ब्यौरा

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 2289 मतदान केन्द्र हैं। इनमें ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के 271, ग्वालियर के 307, ग्वालियर पूर्व के 321, ग्वालियर दक्षिण के 254, भितरवार के 267 व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) के 260 मतदान केन्द्र और शिवपुरी जिले के करैरा (अजा) के 310 व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 299 मतदान केन्द्र शामिल हैं।

रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के लिये रिजर्व सहित 650 बैलेट यूनिट, 325 कंट्रोल यूनिट व 352 वीवीपैट का निर्धारण हुआ है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर लिये रिजर्व सहित 737 बैलेट यूनिट, 368 कंट्रोल यूनिट व 399 वीवीपैट निर्धारित हुई हैं।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिए रिजर्व सहित 770 बैलेट यूनिट, 385 कंट्रोल यूनिट व 417 वीवीपैट, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिए रिजर्व सहित 610 बैलेट यूनिट, 305 कंट्रोल यूनिट व 330 वीवीपैट, भितरवार के लिये रिजर्व सहित 641 बैलेट यूनिट, 320 कंट्रोल यूनिट व 347 वीवीपैट, विधानसभा क्षेत्र डबरा के लिए रिजर्व सहित 624 बैलेट यूनिट, 312 कंट्रोल यूनिट व 338 वीवीपैट का निर्धारण हुआ है।

शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करैरा (अजा) में रिजर्व सहित 744 बैलेट यूनिट, 372 कंट्रोल यूनिट व 403 वीवीपैट और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में रिजर्व सहित 716 बैलेट यूनिट, 358 कंट्रोल यूनिट व 388 वीवीपैट का निर्धारण हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story