नमामि गंगे परियोजना की गतिविधियों में सभी की सहभागिता आवश्यकः डॉ. सिडाना

WhatsApp Channel Join Now
नमामि गंगे परियोजना की गतिविधियों में सभी की सहभागिता आवश्यकः डॉ. सिडाना


मंडला, 07 जून (हि.स.)। नमामि गंगे परियोजना के तहत जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए 5 जून से 16 जून तक चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण अभियान में सभी विभागों की भागीदारी आवश्यक है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगरीय प्रशासन विभाग नगरीय क्षेत्रों में अभियान को लीड करेंगे। जल स्त्रोतों के निकट से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग की है।

शुक्रवार को जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं सहायक कलेक्टर आकिप खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों के सहयोग से करें जल स्त्रोतों की सफाई

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस अभियान में सभी विभाग अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए वातावरण तैयार करें। विभागीय स्तर पर योजना बनाकर जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित करें। स्थानीय लोगों सहयोग प्राप्त करते हुए नदी, तालाब, कुआँ, बावड़ी सहित अन्य जल स्त्रोतों की सफाई करें। आमजन को श्रमदान के लिए प्रेरित करें।

हर अधिकारी, कर्मचारी एक पौधा लगाए

बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मनरेगा सहित अन्य योजनाओं से किए जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि वृक्षारोपण से संबंधित सभी तैयारियाँ समय से पहले पूरी करें। पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर समीक्षा करें। उन्होंने आव्हान किया कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी कम से कम एक पौधे का रोपण अनिवार्य रूप से करें। बैठक में कलेक्टर ने वृक्षारोपण के लिए स्थलों का चयन, गड्ढे की तैयारी तथा पौधों की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

कोर वर्क पर फोकस करें अधिकारी - डॉ. सिडाना

शुक्रवार को समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने कोरवर्क पर फोकस करें। विभिन्न स्तर पर समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं में प्रगति लाएं। उन्होंने सभी विभाग अपने स्तर पर नवाचार करें, विभागीय संरचनाओं तथा सेवाओं को बेहतर बनाएं।

बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तर पर किए गए विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए सभी विभागों को सकारात्मक सोच के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जनमन योजना के तहत समग्र ईकेवाईसी, आयुष्मान तथा जाति प्रमाण पत्र के कार्य को मिशन मोड पर पूर्ण करें। हालोन परियोजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्माण की प्रत्येक इकाई के लिए अलग-अलग टीम रखें। नहरों की मरम्मत तथा सफाई कराएं। मंडला-जबलपुर मार्ग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 10 जून तक डायवर्सन से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने इस मार्ग के पुलों की मरम्मत के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

डॉ. सिडाना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीएल तथा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों पर पूरी गंभीरतापूर्वक निर्धारित समयावधि में तथ्यात्मक जवाब अंकित करें। मध्यान्ह भोजन का शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति भुगतान से संबंधित कार्यवाही पूर्ण करें। प्रधानमंत्री आवास के कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर ने नमामि गंगे परियोजना के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story