विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रत्येक पात्र परिवार को लाभान्वित करें : कृषि मंत्री कंषाना

विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रत्येक पात्र परिवार को लाभान्वित करें : कृषि मंत्री कंषाना
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रत्येक पात्र परिवार को लाभान्वित करें : कृषि मंत्री कंषाना


- कृषि मंत्री मुरैना के ग्राम बागचीनी में हुए शामिल

भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रत्येक पात्र हितग्राही को जोड़कर लाभ दिलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुरैना के जौरा विकासखण्ड में ग्राम बागचीनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभों से वंचित न रहे। मंत्री कंषाना ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिये विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ-सबका विकास’’ के मूलमंत्र को साकार करने के लिये समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी से देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। गरीबों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है, महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं, वे आत्म-निर्भर बन रही हैं, जो कभी घर से बाहर निकलने में संकोच करती थीं, आज नि:संकोच यात्राएँ कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के सजीव उद्बोधन को कृषि मंत्री कंषाना ने ग्रामीणों के साथ सुना। विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी वेन से प्रधानमंत्री के संदेश और विकसित भारत संकल्प यात्रा का वीडियो प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में “मेरी कहानी-मेरी जुबानी’’ के अंतर्गत हितग्राहियों ने योजनाओं से लाभान्वित होने के बाद जीवन में आये बदलाव और उन्नति के बारे में अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story