कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें: मंत्री राकेश सिंह
जबलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देशन में शनिवार को नगर निगम के मदन महल, बाजना मठ चौराहा और रामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में केन्द्र शासन की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई। पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया गया तथा देश में हुये विकास से परिचित कराया गया। शिविर में मंत्री राकेश सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री सिंह ने शिविर में आये लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं के बारे में सही जानकारी देकर उन्हें लाभांवित करें। योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों को लाभांवित करने में विलंब न हो। उन्हें योजनाओं का समय पर लाभ दिलाने का पूरा प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिये जो पात्र नहीं है, उन्हें कैसे पात्र बनाया जाये इस पर भी विचार करें और उस दिशा में कार्य करें। सरकार भी चाहती है कि सभी व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल जाये। उन्होनें कहा कि जो भी श्रमिक कार्ड बन रहे हैं उनके लिये ठेकेदार से सत्यापन कराने की जरूरत नहीं है, उनका मैपिंग भी यहीं हो जायेगा। उन्होंने एक-एक हितग्राहियों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
राकेश सिंह ने कहा कि 500 साल बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होना है। अत: इस अवसर को त्यौहार की भांति मनायें। हर घर में दीपोत्सव के रूप में मनायें। साथ ही धार्मिक स्थलों व जलाशयों पर साफ-सफाई का अभियान भी चलायें। 22 जनवरी को वह स्वयं ग्वारीघाट में भव्य दीपोत्सव में शामिल होंगे जिसमें 51 हजार दीप जलाकर उत्सव मनाया जायेगा।
शिविर के दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई तथा विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि काउंटर में आये लोगों को बैठाकर उन्हें योजनाओं के बारे में समझायें और उनकी समस्या का निराकरण करें।
शिविर में मुख्य रूप से पेंशन, संबल व श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, उज्जवला, पीएम स्वनिधि, वोटर आईडी, राशन प्राप्त करने आदि के आवेदन ज्यादातर आये। शासन के कल्याणकारी योजनाओं में शहरी क्षेत्र के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।