खरगोनः विकसित भारत संकल्प यात्रा की हर गतिविधि पोर्टल पर होगी दर्ज
- कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
खरगोन, 13 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने तथा नवाचारी योजनाओं से देश में हुये विकास से आम लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 16 दिसम्बयर से निकाली जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की हर एक गतिविधि को इसके लिये अलग से बनाये गये पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
यह जानकारी बुधवार को यात्रा की चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दी गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा, एसडीएम भास्कर गाचले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक मत्स्योद्योग, उद्यानिकी, जिला आपूर्ति अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में भीकनगांव, बड़वाह, महेश्वर, कसरावद एसडीएम एवं सभी जनपद पंचायतों के सीईओ वीडिया कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
कलेक्टंर कर्मवीर शर्मा ने बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए इसी नाम से पोर्टल भी तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर रूट चार्ट के मुताबिक तय स्थल पर यात्रा के पहुंचने के एक दिन पहले और यात्रा के दिन की गतिविधियों के फोटो अपलोड करना होगा। ये फोटो उसी स्थान से अपलोड किये जा सकेंगे जहां यात्रा पहुँचेगी। इसके लिये यात्रा के रूट चार्ट के मुताबिक प्रत्येक पड़ाव स्थल की जियो टैगिंग की जायेगी। बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय स्तर पर जवाबदारी न छोड़ें, बल्कि स्वयं इस यात्र की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लें। जिस स्थान पर दिन का पहला कार्यक्रम होना है, उस स्थान पर एक दिन पहले ही रात्री में यात्रा को रूकना होगा। जिससे अगले दिन वह सुबह कार्यक्रम करने के बाद अगले गांव के लिए प्रस्थान करेगी। सुबह के कार्यक्रम की पोर्टल पर एंट्री दोपहर तक हो जाये और शाम के कार्यक्रम की एंट्री रात तक पोर्टल पर अपलोड हो जाना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने विभाग के ऋण वितरण के वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति इस यात्रा के दौरान 26 जनवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से करें। इस यात्रा के दौरान बैंकर्स से समन्वय कर पात्र हितग्राहियों को ऋण का वितरण भी सुनिश्चित करें। बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन योजना के निष्क्रीय खातों को सक्रिय करायें और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए नये लोगों के आवेदन कराएं।
हितग्राही सुनायेंगे अपने अनुभव
बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यात्रा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से यात्रा के प्रत्येक पड़ाव स्थल पर प्री-एक्टिविटी के तौर पर केन्द्र शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राही ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ की थीम पर उनके जीवन में आये बदलाव के बारे में अपने अनुभव बतायेंगे। इसके लिए हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया। यात्रा के दौरान आयोजित गतिविधियों में बच्चों द्वारा ‘‘माटी कहे पुकार के’’ की थीम पर सांस्कृमतिक कार्यक्रमों के माध्यश्म से किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा भी उर्वरक के छिड़काव में ड्रोन के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया जायेगा।
यात्रा के दौरान प्रत्येक पड़ाव स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाये जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही टीबी एवं सिकलसेल के संभावित मरीजों का पता लगाया जायेगा और उनका उपचार प्रारंभ कराया जायेगा। यात्रा में उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योाति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी प्रमुख सतरह योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा। साथ ही इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें मौके पर इनका लाभ दिलाया जायेगा।
क्विज प्रतियोगिता भी होगी, विजेताओं का पुरस्कार मिलेंगे
बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यात्रा के प्रत्येक पड़ाव स्थल पर क्विज प्रतियोगिता भी होगी। प्रतियोगिता में नागरिक, शासकीय योजनाओं के लाभार्थी तथा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यात्रा के साथ चल रही वेन पर लगे क्यू आर कोड को प्रतिभागियों को अपने मोबाइल फोन से स्केन करना होगा। इसके बाद मोबाइल फोन पर एक के बाद एक प्रश्न आयेंगे। इन प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप टी शर्ट और कैप प्रदान की जायेगी। लाभांवित हितग्राहियों के फोटो भी पोर्टल पर करने होंगे अपलोड विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जहां यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में शामिल नागरिकों की संख्या पोर्टल पर दर्ज करानी होगी, वहीं हितग्राहियों के हुये पंजीयन की संख्या तथा यात्रा के दौरान लगाये गये शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किये गये हितग्राहियों के नाम भी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
दिलाई जायेगी शपथ
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागिता निभाने की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई जायेगी तथा इसके फोटो भी विकसित भारत संकल्प यात्रा पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे। यात्रा के दौरान जहां केन्द्र शासन की प्रत्येक योजना पर केन्द्रित कोई न कोई गतिविधियां होंगी, वहीं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित आवेदन भी लोगों से प्राप्त किये जायेंगे।
ई-केवायसी करने भी स्टॉ्ल लगायें- कलेक्टर
विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर शर्मा ने आईटी एप्लिकेशन के इस्तेमाल को देखते हुये तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पहुंचने वाली मोबाइल वेन के साथ तकनीकी रूप से दक्ष दो-दो कर्मचारियों को लगाया जाये, जो यात्रा के पहले प्री इवेंट एक्टिविटी और यात्रा के दिन की प्रत्येेक गतिविधियों को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर सकें। शर्मा ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को यात्रा की सभी गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड हो जाये यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।