भाेपाल: इवेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, आत्महत्या के कारण अज्ञात

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी भाेपाल में एक इवेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार देर रात परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया। शुक्रवार दाेपहर काे शव काे पाेस्टमार्टम करने के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया। युवक ने सुसाइड बड़े भाई की सगाई से ठीक एक दिन पहले किया है। काेई सुसाइड नाेट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार वैशाली नगर निवासी समर प्रताप सिंह गौर पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह गौर बी.कॉम सेकेंड ईयर का छात्र था। इसके साथ ही समर इवेंट मैनेजमेंट का काम बीते दो सालों से कर रहा था। उसके पिता सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करते हैं। दादा जगदीश सिंह गौर बतौर डीएसपी रिटायर्ड हैं। गुरुवार को समर घर में था। गुरुवार देर रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह परिजनाें ने उसे फंदे पर झूलता देखा ताे तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेक कर उसे मृत घोषित कर दिया। एफएसएल और पुलिस की टीम ने स्पॉट का निरीक्षण किया है, जहां पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों ने भी खुदकुशी के लिए कोई ठोस कारण पुलिस को नहीं बताया है। आत्महत्या से पूर्व युवक ने किसी से भी किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया है। समर के बड़े भाई की आज शु्क्रवार को सगाई होना थी। इसके लिए उसने दो दिन पहले शॉप की थी। भाई की सगाई में पहनने के लिए युवक नया कुर्ता पायजामा लाया था। वह बेहद खुश भी था, अचानक उसके सुसाइड के बाद परिजनों की खुशियां मातम में बदल गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story