नाहरगढ शिवना पुलिया पर बड़े हादसे के बाद भी नहीं जागे रहे जिम्मेदार
मंदसौर, 6 अक्टूबर (हि.स.)।
कुछ दिन पूर्व बिल्लोद नाहरगढ शिवना पुलिया को पार करते समय एक बड़े हादसे में 4 जिंदगिया काल के गाल में समा गई थी। हादसे के बाद 2 दिन तक चले रेस्क्यू के दौरान बड़ी मशक्कत के बाद लाशों को बाहर निकाला गया था ।
हादसे के बाद तमाम तरह की राजनीति हुई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तक हादसे में मृत हुए लोगो के परिजनों के घर गए थे। हादसे वाली जगह मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग का का भी दौरा हुआ कलेक्टर ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया और कलेक्टर ने जिम्मेदारों को आदेश किया को नई पुलिया बनने तक पुलिया पर दोनो तरफ जालीनुमा या पाइप वाली रेलिंग लगवाई जाए ताकि जो हादसे वर्तमान में हो रहे है उन्हें काफी हद तक रोका जा सके। लेकिन जिम्मेदारो ने कलेक्टर के आदेश की भी अवहेलना करते हुए इतना समय बीत जाने के बाद भी ना ही रेलिंग लगवाई और ना ही पुलिया पर पड़े गड्डो की मरम्मत करवाई है। हादसों के वक्त तमाम तरह की बड़ी बाते होती है तरह - तरह के सुझाव अधिकारी देते दिखते है जमीन पर कुछ नही होता। ओर कु छ दिनो के बाद सब कुछ भूला दिया जाता है।
अगर जिम्मेदार समय रहते बारिश से पहले ही इस पुलिया पर रेलिंग लगा देते पूरे गड्ढे भर दिए जाती है तो इतना बड़ा हादसा शायद नहीं होता लेकिन एक बार फिर प्रशाासनिक जिम्मेदार किसी बडे हादसे का इंतजार कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।