हादसे के बाद भी नहीं मान रहे लोग, फिर एक युवक बहा, ग्रामीणों ने बचाया

WhatsApp Channel Join Now
हादसे के बाद भी नहीं मान रहे लोग, फिर एक युवक बहा, ग्रामीणों ने बचाया


मंदसौर, 10 सितंबर (हि.स.)। सोमवार सुबह जिले में नाहरगढ-बिल्लोद पुलिया पर पानी होने के बावजूद पार करने के चक्कर में बड़ा हादसा होने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नाले रपटे पार करते हुए नजर आए यहां तक की पुलिस मौके पर ही ड्युटी निभा रही थीं लेकिन लोग पुलिस की समझाइस का भी पालन नही कर रहे।

जिले के ग्राम खजुरी आंजना के तालाब की पाल पर बनी पुल व रपट पर अत्यधिक पानी होने के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रपट पार कर रहे थे करीब 1 घंटे से उफनते नाले व रपट पार करते हुए नजर आए जिसके बाद ग्रामीणों ने फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन उसके बाद पुलिस प्रशासन और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा वह पुल पार कर रहे लोगों को पुलिस प्रशासन व राजस्व अमले ने रोका उससे पहले भी कहीं लोग पुल पार करते हुए नजर आ रहे थे।

मंगलवार को भावगढ़ थाना अन्तर्गत के ग्राम बनी-करजू के यहाँ पुलिया पर पानी होने के बावजूद एक बाइक सवार युवक ने इसे पार करने की कोशिश की और पानी में बह गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। घटना में अच्छी बात यह रही की उक्त युवक की जान बच गई उसे ग्रामीणों ने बहते पानी से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्क्षियों ने बताया कि पुल पर पानी होने पर ग्रामीणों द्वारा पुल पार करने से मना करने के बावजूद वह व्यक्ति नही माना और पुल पार करने का प्रयास करते समय पानी में बह गया जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story